गुप्त सूचना दें, तुरंत होगी कार्रवाई
फोटो-नेट सेपांडु(पलामू). छठ पूजा व मुहर्रम को लेकर पांडु थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई.अध्यक्षता सअनि निरंजन बाड़ा ने की.बैठक में दोनों पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया.श्री बाड़ा ने कहा कि पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से काम करेगी.असामाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. उन्होंने उपस्थित लोगों से […]
फोटो-नेट सेपांडु(पलामू). छठ पूजा व मुहर्रम को लेकर पांडु थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई.अध्यक्षता सअनि निरंजन बाड़ा ने की.बैठक में दोनों पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया.श्री बाड़ा ने कहा कि पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से काम करेगी.असामाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. उन्होंने उपस्थित लोगों से पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों के बारे में सूचना देने का आग्रह किया.कहा कि वैसे लोगों के खिलाफ गुप्त सूचना दें. सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा. बैठक में एएसआइ मिथिलेश कुमार,बंगाली राय, लाखों उरांव, डॉ शम्मी अहमद, ताज मोहम्मद, अशोक पासवान, डॉ खुर्शीद अंसारी, रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, सिकं दर साव, जुमराती मियां, सहारे हुसैन सहित कई लोग मौजूद थे.