छठ आस्था का महापर्व है : निलेश
राजहरा कोलियरी के सदाबह नदी के पास छठ घाट की सफाईफोटो-27 डालपीएच-5 व 6कैप्सन-छठ घाट की सफाई करते लोगमेदिनीनगर.उषा मार्टिन लिमिटेड के एचआर प्रबंधक निलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को राजहरा कोलियरी के सदाबह नदी के छठ घाट तक जाने वाला रास्ता की सफाई की गयी. श्री सिंह ने कहा कि छठ आस्था […]
राजहरा कोलियरी के सदाबह नदी के पास छठ घाट की सफाईफोटो-27 डालपीएच-5 व 6कैप्सन-छठ घाट की सफाई करते लोगमेदिनीनगर.उषा मार्टिन लिमिटेड के एचआर प्रबंधक निलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को राजहरा कोलियरी के सदाबह नदी के छठ घाट तक जाने वाला रास्ता की सफाई की गयी. श्री सिंह ने कहा कि छठ आस्था का महापर्व है. इस पर्व में सभी लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करते हैं. यह महापर्व पवित्रता से जुडा हुआ है. इसलिए पर्व के दौरान स्वच्छता व पवित्रता का विशेष ख्याल रखा जाता है. छठव्रतियों की सुविधा को ध्यान में रखकर उषा मार्टिन द्वारा छठ घाट की सफाई करायी जा रही है, इसके अलावे घाट पर रौशनी की भी व्यवस्था की जायेगी. इस मौके पर सुरक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह,वीरेंद्र सिंह,गोरख सिंह,रितेश सिंह,विनोद सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.