profilePicture

51 भक्तों ने रक्तदान किया

संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज के जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजनमेदिनीनगर. सदगुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान की पलामू इकाई ने मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. विहंगम योग के प्रणेता महर्षि सदाफल देव जी महाराज के प्रपौत्र संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:02 PM

संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज के जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजनमेदिनीनगर. सदगुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान की पलामू इकाई ने मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. विहंगम योग के प्रणेता महर्षि सदाफल देव जी महाराज के प्रपौत्र संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में जिले के विभिन्न प्रखंडों के 51 भक्तों ने रक्तदान किया. रक्तसेवा मानव सेवा के संदेश के साथ भक्तजनों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया. संस्थान के जिला संयोजक ललित कुमार सिंह ने बताया कि संत प्रवर के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर पूरे देश में देशव्यापी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज ने स्वयं रक्तदान किया. इसके बाद पूरे देश के सैकड़ों आश्रमों व अन्य जिलों में भक्तों ने रक्तदान किया. उपदेष्टा सत्येंद्रनारायण शर्मा व ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि विहंगम योग आध्यात्मिक व सामाजिक संगठन है. संयुक्त राष्ट्र संघ से मान्यता मिलने के बाद यह संस्थान पूरे विश्व में मानव कल्याण व समाज सेवा का उत्कृष्ट कार्य कर रहा है. आश्रम व्यवस्था प्रभारी डॉ पंकज कुमार दुबे ने भी जानकारी दी. जिन्होंने किया रक्तदानजिला संयोजक ललित सिंह, सीओ जेके मिश्रा, डॉ पंकज कुमार दुबे, कमलेश तिवारी, कामेश्वर विश्वकर्मा, एसएन शर्मा, कुबेर गुप्ता, अजय यादव, नागेश्वर प्रसाद, यशवंत सिंह, प्रसिद्धनारायण सिंह, राणालक्ष्मण सिंह, भूपेंद्र सिंह, रामजी मेहता, राजेंद्र सिंह, राजेंद्र मेहता, रामगोविंद यादव, रामरेश विश्वकर्मा, राजन साव, विश्वनाथ प्रजापति, युद्धिष्ठिर गिरी, अमरेंद्र ठाकुर, मनोज ठाकुर, मंटू सिंह, सत्यनारायण प्रसाद, गुप्तेश्वर प्रसाद, अरुण सिंह, मुकेश प्रसाद, घनश्याम सिंह, बिहारी प्रसाद गुप्ता, नेपाल सिंह, अवधेश कुमार, कृ ष्णा यादव, राजू सिंह, विनोद सिंह, नागेंद्र प्रजापति, मनोज मेहता सहित 51 भक्त शामिल है.

Next Article

Exit mobile version