कांग्रेस शिक्षा विभाग की बैठक में कई लिर्णय
मेदिनीनगर. कांग्रेस के शिक्षा विभाग की प्रदेश इकाई की बैठक में कई निर्णय लिया गया. विभाग के चेयरमैन श्यामनारायण सिंह ने बताया कि पिछले दिनों कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय रांची में विभाग के सदस्यों की बैठक हुई थी. इसमें विभाग के प्रदेश प्रभारी रविंद्र सिंह व सदस्य प्रभारी सोरेन राम मौजूद थे. बैठक में सदस्यता […]
मेदिनीनगर. कांग्रेस के शिक्षा विभाग की प्रदेश इकाई की बैठक में कई निर्णय लिया गया. विभाग के चेयरमैन श्यामनारायण सिंह ने बताया कि पिछले दिनों कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय रांची में विभाग के सदस्यों की बैठक हुई थी. इसमें विभाग के प्रदेश प्रभारी रविंद्र सिंह व सदस्य प्रभारी सोरेन राम मौजूद थे. बैठक में सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि 15 दिसंबर तक अभियान चला कर पांच से 10 हजार प्राथमिक सदस्य बनाये जायेंगे. इसके अलावा विधानसभा चुनाव में शिक्षा विभाग के सदस्य पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए सक्रिय होकर कार्य करेंगे. बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों के अध्यक्ष व राज्य कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया. इसमें हाजी सरफुदीन अंसारी, श्यामबिहारी दुबे, भृगुनाथ सिंह, वीरेंद्र सिंह, घुरा राम, कमलेश्वर पांडेय, नारायण प्रसाद, चंडी चरण, प्रो पीटर मुंडू, प्रो मोहन प्रकाश बोदरा, मतलु राम चंद्रवंशी, शमीमा खातून, उस्मान अंसारी, धनराज किस्को आदि मौजूद थे.