ओके….सस्ते दाम पर उपलब्ध पूजा सामग्री उपलब्ध (एक नजर)
फोटो- सैकत नेट सेमेदिनीनगर. लोक आस्था का महापर्व छठ में व्रतधारियों को कई संगठनों द्वारा विभिन्न तरीके से सहयोग किया जा रहा है. पलामू जिले के मेदिनीनगर के बेलवाटिका नवयवुक संघ ने अनोखे तरीके से छठव्रतियों की सेवा में लगा हुआ है. मंगलवार को व्रतधारियों के बीच कम कीमत पर छठ पूजा सामग्री संघ द्वारा […]
फोटो- सैकत नेट सेमेदिनीनगर. लोक आस्था का महापर्व छठ में व्रतधारियों को कई संगठनों द्वारा विभिन्न तरीके से सहयोग किया जा रहा है. पलामू जिले के मेदिनीनगर के बेलवाटिका नवयवुक संघ ने अनोखे तरीके से छठव्रतियों की सेवा में लगा हुआ है. मंगलवार को व्रतधारियों के बीच कम कीमत पर छठ पूजा सामग्री संघ द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है. संघ के रोहित चौधरी, सुमित अग्रवाल, रोहित पांडेय, प्रदीप सिंह आदि ने बताया कि अक्सर यह देखा जाताा है कि महंगाई के कारण गरीब लोग छठ व्रत नहीं कर पाते हैं. इसलिए व्रतियों की सुविधा को ध्यान में रखकर संघ ने कम कीमत पर पूजा सामग्री उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. इसी के तहत स्टॉल लगाकर सामग्री दी जा रही है. 200 रुपये में दूध, फल के अलावा पूजा सामग्री दी जा रही है. इस कार्य में संघ के छोटू चौधरी, कृष्णा राम, जीतेंद्र चौधरी, अमित, कुंदन यादव, ओमप्रकाश मेहता, वीरेंद्र अग्रवाल, नारायण कुमार, रवि, कृष्णा, मुकुल, आकाश, विकास, जय वर्मा आदि सक्रिय थे.