छठव्रतियों के बीच दूध वितरण
सतबरवा. मंगलवार को खरना के दिन छठव्रतियों के बीच सतबरवा में गौरव ट्रेडर्स के पप्पू प्रसाद व राजेश प्रसाद ने 101 लीटर दूध का वितरण किया. उन्होंने रबदा, सतबरवा, नवरंगा, धावाडीह सहित कई गांवों के व्रतियों के बीच दूध का वितरण किया. मौके पर राजू प्रसाद, गजेंद्र प्रसाद, सुचित, सुनील कुमार सहित कई लोग मौजूद […]
सतबरवा. मंगलवार को खरना के दिन छठव्रतियों के बीच सतबरवा में गौरव ट्रेडर्स के पप्पू प्रसाद व राजेश प्रसाद ने 101 लीटर दूध का वितरण किया. उन्होंने रबदा, सतबरवा, नवरंगा, धावाडीह सहित कई गांवों के व्रतियों के बीच दूध का वितरण किया. मौके पर राजू प्रसाद, गजेंद्र प्रसाद, सुचित, सुनील कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. इधर व्यवसायी संघ के द्वारा 51 लीटर दूध व पूजन सामग्री का वितरण किया गया.मुखिया ने चलाया सफाई अभियानसतबरवा. धावाडीह मुखिया लक्ष्मण यादव के नेतृत्व में नवरंगा, धावाडीह, लोहरा पोखरी, करमा सहित कई गांवों में सफाई अभियान चलाया गया. इस मौके पर मुखिया ने ग्रामीणों को सफाई के प्रति जागरूक रहने की अपील की. मौके पर सेठा यादव, अरुण साहु, डॉ धीरेंद्र कुमार, महेंद्र प्रसाद, अरुण चंद्रवंशी, नीरज पासवान, रूपदेव सहित कई लोग मौजूद थे.