डालटनगंज विस में चलेगी त्रिपाठी लहर : त्रिपाठी

फोटो-नेट से सतबरवा(पलामू). राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में मोदी लहर नहीं है. यहां त्रिपाठी लहर रहेगी. पूरे विधानसभा क्षेत्र में उनके समर्थन में जनता तैयार खड़ी है. चुनाव के बाद विरोधियों के पाव उखड़ जायेंगे. श्री त्रिपाठी ने सतबरवा के घोरही, पोखराहा, सालो बकोरिया, चामा, करमा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:02 PM

फोटो-नेट से सतबरवा(पलामू). राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में मोदी लहर नहीं है. यहां त्रिपाठी लहर रहेगी. पूरे विधानसभा क्षेत्र में उनके समर्थन में जनता तैयार खड़ी है. चुनाव के बाद विरोधियों के पाव उखड़ जायेंगे. श्री त्रिपाठी ने सतबरवा के घोरही, पोखराहा, सालो बकोरिया, चामा, करमा, दुबा, बारी सहित कई गांवों के दौरा करने के बाद उक्त बातेंकही. उन्होंने कहा कि जन्मभूमि को स्वर्णभूमि बनाने का संकल्प उन्होंने लिया है. जनता के सहयोग से इलाके को स्वर्णभूमि बनाने का संकल्प पूरा होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्रियों के शपथ के समय ही उन्होंने भी राज्य के मंत्री के रूप में शपथ लिया था. उन्होंने मंत्री काल में जो लंबी लकीर खींची है, उसे जनता देख रही है. मौके पर शिवनंदन सिंह, राजकुमार यादव,आलमगीर आलम, योगेंद्र भुइयां, मुश्ताक अंसारी, कमलेश प्रसाद, महिमा तिवारी, बीरबल भुइयां, शकील खां, रामपुकार चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version