ईश्वरन की लगेगी प्रतिमा
मेदिनीनगर. अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव व विश्व अध्यापक संघ के उपाध्यक्ष एस ईश्वरन की श्रद्धांजली सभा नौ नवंंबर को उचीपुली में होगी. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के मुख्य समन्वयक परशुराम तिवारी ने बताया कि एस ईश्वरन जी की याद में तमिलनाडु के उचीपुली में उनकी आदमकद प्रतिमा भी लगायी जायेगी. उनके […]
मेदिनीनगर. अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव व विश्व अध्यापक संघ के उपाध्यक्ष एस ईश्वरन की श्रद्धांजली सभा नौ नवंंबर को उचीपुली में होगी. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के मुख्य समन्वयक परशुराम तिवारी ने बताया कि एस ईश्वरन जी की याद में तमिलनाडु के उचीपुली में उनकी आदमकद प्रतिमा भी लगायी जायेगी. उनके द्वारा उचीपुली में डिवाइन लाइट आश्रम की स्थापना की गयी थी. इस आश्रम के माध्यम से ईश्वरन गरीब विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करते थे, उन्हें कंप्यूटर शिक्षा देने के अलावा गरीब लड़कियों की शादी में भी आर्थिक सहयोग भी देते थे. एस ईश्वरन लाखों शिक्षकों के प्ररेणा के स्रोत हैं.