ओके….नवाह्न परायण महायज्ञ का अधिवेशन शुरू
फोटो-30 डालपीएच-14मेदिनीनगर. साहित्य समाज चौक के निकट श्री तुलसी मानस मंदिर परिसर में श्री रामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ का 62 वां अधिवेशन शुरू हुआ. इसका उदघाटन महायज्ञ समिति के अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह ने किया. छह मुहान स्थित श्रीश्री मंगला काली मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित सुरेशचंद्र पांडेय ने वेद मंत्रोच्चार के साथ अधिवेशन […]
फोटो-30 डालपीएच-14मेदिनीनगर. साहित्य समाज चौक के निकट श्री तुलसी मानस मंदिर परिसर में श्री रामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ का 62 वां अधिवेशन शुरू हुआ. इसका उदघाटन महायज्ञ समिति के अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह ने किया. छह मुहान स्थित श्रीश्री मंगला काली मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित सुरेशचंद्र पांडेय ने वेद मंत्रोच्चार के साथ अधिवेशन शुरू कराया. पाठकर्ता व्यास उमाशंकर तिवारी के नेतृत्व में पाठ शुरू हुआ. श्री तिवारी ने श्री रामचरित मानस की महिमा व मानव जीवन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. उदघाटन समारोह की अध्यक्षता कर रहे समिति के अध्यक्ष श्री सिंह ने आयोजन की सफलता के लिए लोगों से सहयोग की अपील की. संचालन समिति के सचिव शिवनाथ अग्रवाल ने किया. यज्ञाचार्य पंडित राधेश्याम पाठक,मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित सुरेश पाठक, पंडित अंजनी पाठक ने विधिवत पूजा संपन्न कराया. नगर पर्षद के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने पूजा-अर्चना किया. समिति के सचिव ने बताया कि छह नवंबर तक अधिवेशन चलेगा. सात नवंबर को पूर्णाहूती होगी. इस अधिवेशन में यूपी के मानस मर्मज्ञ केएन त्रिपाठी, बक्सर के बाल व्यास पंडित रामचंद्राचार्य,लंदन के मानस कथाकार पंडित प्रहलादनारायण शुक्ला,कानपूर की वेदांत पंडिता सरोजबाला त्रिपाठी,अंबिकापुर स्वामी ब्रहमदेवाचार्य,रोहतसा के पंडित विनोद पाठक का सारगर्भित प्रवचन होगा. उदघाटन समारोह में समिति के संरक्षक रामयश उपाध्याय, पंडित सच्चिदानंद मिश्रा, सीडी राम, भरत सिंह, प्रदीप शुक्ला, रविशंकर उपाध्याय, मनोज तिवारी, रमेश पांडेय, विक्र मादित्य पांडेय, ललित पाठक, संजय पांडेय, इंद्रेश उपाध्याय, बलराम पांडेय आदि मौजूद थे.