पूजन सामग्री का वितरण
पड़वा(पलामू). उषा मार्टिन लिमिटेड ने अमानत नदी के तट पर छठव्रतियों की सुविधा के लिए प्रकाश व टेंट की व्यवस्था की. छठव्रतियों के बीच फल व पूजन सामग्री का वितरण किया गया. वितरण कठौतिया कोल माइंस के एचआर प्रबंधक निलेश सिंह व सीएसआर के प्रबंधक विजय तिवारी ने किया. श्री तिवारी ने बताया कि प्रति […]
पड़वा(पलामू). उषा मार्टिन लिमिटेड ने अमानत नदी के तट पर छठव्रतियों की सुविधा के लिए प्रकाश व टेंट की व्यवस्था की. छठव्रतियों के बीच फल व पूजन सामग्री का वितरण किया गया. वितरण कठौतिया कोल माइंस के एचआर प्रबंधक निलेश सिंह व सीएसआर के प्रबंधक विजय तिवारी ने किया. श्री तिवारी ने बताया कि प्रति वर्ष अमानत नदी, कोयल नदी के तट पर छठव्रतियों की सुविधा के लिए कंपनी द्वारा प्रकाश व टेंट की व्यवस्था की जाती है. राजहरा कोलियरी के सदाबह नदी के तट पर भी छठव्रतियों के लिए प्रकाश व टेंट की व्यवस्था की गयी थी. इस मौके पर पवन कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, अनिता भगत, सुहानी, हिमांशु सहित कई लोग मौजूद थे.नवयुवक संघ ने किया फल का वितरणपडवा. अमानत नदी के तट पर बटसारा आदर्श नवयुवक संघ ने छठ व्रतियों के बीच फल व पूजन सामग्री का वितरण किया. संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि संघ द्वारा प्रतिवर्ष छठव्रतियों के बीच फल व पूजन सामग्री का वितरण करता है. इसके साथ ही छठ घाट का सफाई भी करता है. इस मौके पर कपिलदेव सिंह, जयराम सिंह, विजय सिंह, मुन्ना कुमार, श्रीराम सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.