हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में चार दिनी महापर्व छठ हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. वर्त धारियों ने अस्ताचलगामी सूर्य व उदयमान सूर्य को अर्घ्य देकर भागवान भास्कर की पूजा-अर्चना की.वर्त धारियों ने टोली बना-बना कर छठी मइया की गीत गाते घाट पर पहुंची. शहर के छठ पोखरा घाट, पंचसरोवर मंदिर स्थित छठ घाट, दंगवार, देवरी सोन नदी स्थित घाट को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. अर्घ्य देने के दौरान हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एन खान, थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता दलबल के साथ मुस्तैद थे. इसके अलावा कई घाटों पर पुलिस बल तैनात थी. शहर के आरएस जी ग्रुप, नवयुवक संघ, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आम का दातुन व अन्य पूजा सामग्री का वितरण किया. वहीं पंच सरोवर मंदिर छठ घाट पर हरिओम कलेक्शन की ओर से वर्तधारियों के बीच फलों का वितरण किया गया. मौके पर कई छठ पूजा समिति के लखनदेव सिंह, विनय सिंह यादव, विजय गुप्ता, राहुल विश्वकर्मा, अविनाश कश्यप, सतेंद्र गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे. हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य अधीक्षक व जपला सूर्य मंदिर के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार ने शहर के पोखरा घाट पर भिक्षाटन किया. मौके पर राजेश्वर विश्वकर्मा, महेश अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल,भोला विश्वकर्मा शामिल थे.
लेटेस्ट वीडियो
ओके…..छठ महापर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न
हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में चार दिनी महापर्व छठ हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. वर्त धारियों ने अस्ताचलगामी सूर्य व उदयमान सूर्य को अर्घ्य देकर भागवान भास्कर की पूजा-अर्चना की.वर्त धारियों ने टोली बना-बना कर छठी मइया की गीत गाते घाट पर पहुंची. शहर के छठ पोखरा घाट, पंचसरोवर मंदिर स्थित छठ घाट, […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
