profilePicture

अमानत नदी पर गंगा महाआरती

लायंस क्लब ऑफ डालटनगंज ने आयोजन किया थामेदिनीनगर. छठ महापर्व के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ डालटनगंज ने अमानत नदी के तट पर गंगा महाआरती का आयोजन किया. इसका उदघाटन उपायुक्त केएन झा ने की. क्लब द्वारा पिछले कई वर्षों से छठ व्रतियों के लिए कई सुविधाएं प्रदान करती है. छठ घाट की सफाई, पूजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:02 PM

लायंस क्लब ऑफ डालटनगंज ने आयोजन किया थामेदिनीनगर. छठ महापर्व के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ डालटनगंज ने अमानत नदी के तट पर गंगा महाआरती का आयोजन किया. इसका उदघाटन उपायुक्त केएन झा ने की. क्लब द्वारा पिछले कई वर्षों से छठ व्रतियों के लिए कई सुविधाएं प्रदान करती है. छठ घाट की सफाई, पूजन सामग्री, प्रकाश की व्यवस्था, नि:शुल्क प्राथमिक उपचार,आवश्यकसूचनाओं का प्रचार-प्रसार की व्यवस्था करते आ रही है. गंगा आरती के उदघाटन के बाद उपायुक्त श्री झा ने कहा कि छठ लोक आस्था से जुड़ा पर्व है. इस मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष संजय कुमार, संजय सिंघानियां, विजय सिंह, इंद्रजीत सिंह डिंपल, नवीन गुप्ता, पियूष तुलस्यान, सुधीर कुमार, अमरजीत सिंह, रितेश तिवारी, संजय पाठक, आरपी सिंघानियां सहित कई लोग की सराहनीय भूमिका रही.ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगायें : त्रिपाठीमंत्री केएन त्रिपाठी ने भी अमानत नदी के छठ घाट पर पहुंच कर लोगों को छठ महापर्व की शुभकामना दी. लायंस क्लब के समारोह में उन्होंने कहा कि भगवान सूर्य ऊर्जा के प्रतीक हैं. जो ऊर्जा मनुष्य को प्राप्त होती है, उसे सकारात्मक दिशा में लगाना चाहिए. साथ ही हमेशा व्यक्ति को दूसरों के बेहतरी के लिए सोचना चाहिए. उन्होंने लायंस क्लब को छठव्रतियों के लिए किये गये कार्यों के लिए बधाई दी.कई प्रमुख लोग पहुंचे अमानत नदी घाट पर छठ महापर्व के अवसर पर अमानत नदी के तट पर कई प्रमुख लोगों ने पहुंच कर अर्घ्य लिया. जिसमें पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह, उषा मार्टिन लिमिटेड के कठौतिया कोल मांइस के महाप्रबंधक राजीव कुमार सिंह, निलेश सिंह, भाजपा नेता विभाकर नारायण पांडेय, सुनील गुप्ता, राजेश दुबे सहित कई लोग शामिल है.

Next Article

Exit mobile version