जिस दल में जायंे, हम हैं साथ

फोटो-30 डालपीएच-17कैप्सन-बैठक को संबोधित करते विदेश सिंहतरहसी(पलामू). विधायक विदेश सिंह राजनीतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर जो भी निर्णय लें, वे लोग उनके साथ रहेंगे. यह निर्णय अल्पसंख्यक समुदाय की बैठक में ली गयी. तरहसी में आयोजित बैठक की अध्यक्षता नेशार ने की, संचालन मुखिया एजाज खान ने किया. बैठक में मौजूद लोगों ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:02 PM

फोटो-30 डालपीएच-17कैप्सन-बैठक को संबोधित करते विदेश सिंहतरहसी(पलामू). विधायक विदेश सिंह राजनीतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर जो भी निर्णय लें, वे लोग उनके साथ रहेंगे. यह निर्णय अल्पसंख्यक समुदाय की बैठक में ली गयी. तरहसी में आयोजित बैठक की अध्यक्षता नेशार ने की, संचालन मुखिया एजाज खान ने किया. बैठक में मौजूद लोगों ने कहा कि विधायक श्री सिंह चाहे जिस दल के साथ रहे, वे लोग उनके साथ हैं. क्योंकि पांकी विस के विकास के लिए विधायक श्री सिंह ने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है, न सिर्फ विकास का माहौल तैयार हुआ है, भयमुक्त वातावरण तैयार हुआ है. वे लोग श्री सिंह के साथ पूरे चट्टानी एकता के साथ रहेंगे. बैठक में विधायक श्री सिंह ने कहा कि उनके लिए जनता का निर्णय सर्वोपरी है. वह जनता की हित के लिए राजनीति करते हैं. पिछले 10 वर्ष में इस इलाके में विकास का माइंडसेट तैयार किया गया है. कोई भी राजनीतिक निर्णय लेने से पहले यह जरूरी है कि जनता की भावना से अवगत हुआ जाये, क्योंकि वह जनता के प्रति प्रतिबद्ध हैं. जात नहीं वह जमात की राजनीति करते हैं. विकास के साथ इलाके में सामाजिक भाईचारे की जड़ मजबूत हो, इसके लिए सक्रियता के साथ काम किया है. बैठक में मुमताज अहमद, इमामुद्दीन अंसारी, क्यामुद्दीन अंसारी, मोहम्मद शकील खां, मुश्ताक खालीक, इनामुल, वजीर अंसारी, रिजवान, अजीम, मुजाबिल खां, महताब सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version