पांच को नामांकन करेंगे केएन त्रिपाठी

बैठक कर लिया निर्णयशिवाजी मैदान से निकलेगी नामांकन रैलीफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पांच नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. यह निर्णय मंत्री श्री त्रिपाठी के आवास पर आयोजित कार्यकर्ता बैठक में ली गयी. बैठक की अध्यक्षता पलामू जिला व्यवसायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:02 PM

बैठक कर लिया निर्णयशिवाजी मैदान से निकलेगी नामांकन रैलीफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पांच नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. यह निर्णय मंत्री श्री त्रिपाठी के आवास पर आयोजित कार्यकर्ता बैठक में ली गयी. बैठक की अध्यक्षता पलामू जिला व्यवसायी संघ के अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल ने की. बैठक में यह तय किया गया कि सभी कार्यकर्ता पांच नवंबर को शिवाजी मैदान में जमा होंगे. वहीं से नामांकन जुलूस निकाला जायेगा. बैठक में श्री त्रिपाठी ने कहा कि कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ते हैं. प्रत्याशी तो प्रतीक मात्र होते हैं. इसलिए उन्होंने बैठक कर कार्यकर्ताओं की राय जानने के बाद ही नामांकन की तिथि निर्धारित की है. श्री त्रिपाठी ने कहा कि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पूर्व में गुमराह करके रखा गया था, पर उन्होंने पांच वर्ष के दौरान खाई पाट कर विकास का बेहतर वातावरण तैयार किया है. अब कार्यकर्ताओं पर यह जिम्मेवारी है कि वह कार्यों को जन-जन तक ले जायें, ताकि विरोधियों के हौसले पस्त हो. बैठक में पूर्व मुखिया शिवनंदन सिंह, निरंजन उपाध्याय, मुखिया विवेकानंद त्रिपाठी, रामाशीष सिंह, बमबम तिवारी, जीतेंद्र तिवारी, रविंद्रनाथ तिवारी उर्फ गांधी जी, मनोज सिंह, कैसर जावेद, सलामुद्दीन खां, पिंटू मिश्रा, युवा कांग्रेस के बिटू पाठक, एनएसयूआइ के माणिकांत सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version