ग्रामीणों ने की ग्रीड में तालाबंदी
लेस्लीगंज डूबा अंधेरे में लेस्लीगंज(पलामू). प्रखंड के कोटखास पंचायत के ग्रामीणों ने विद्युत ग्रिड में तालाबंदी कर दी. कोटखास स्थित विद्युत ग्रिड में ग्रामीणों द्वारा तालाबंद किये जाने के कारण पूरे प्रखंड क्षेत्र में अंधेरा छा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले चार माह से कोटखास का ट्रांसफारमर खराब है. नया ट्रांसफारमर लगे. इसके […]
लेस्लीगंज डूबा अंधेरे में लेस्लीगंज(पलामू). प्रखंड के कोटखास पंचायत के ग्रामीणों ने विद्युत ग्रिड में तालाबंदी कर दी. कोटखास स्थित विद्युत ग्रिड में ग्रामीणों द्वारा तालाबंद किये जाने के कारण पूरे प्रखंड क्षेत्र में अंधेरा छा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले चार माह से कोटखास का ट्रांसफारमर खराब है. नया ट्रांसफारमर लगे. इसके लिए ग्रामीण चार माह से बिजली विभाग के कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे. विभाग के पदाधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा था. विवश होकर ग्रामीण अनिश्चित काल के लिए ग्रिड में तालाबंदी कर दी गयी. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक कोटखास का खराब ट्रांसफारमर बदला नहीं जाता है, तब तक ग्रिड में तालाबंदी रहेगी.