ग्रामीणों ने रोका निर्माण कार्यफोटो-नेट से प्रतिनिधि, हरिहरगंज(पलामू).हरिहरगंज के कटेया पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया है. योजना के तहत लगभग तीन किलोमीटर सड़क निर्माण लंगुराहा से वनसप्ती गांव तक हो रहा है. सड़क निर्माण का कार्य चंडी कंस्ट्रक्शन करा रहा है. इसके संवेदक अनिल कुमार सिंह हैं. शुक्रवार को तीन जेसीबी मशीन लगा कर बटाने नहर फॉल को भर कर सड़क निर्माण कराया जा रहा था. जानकारी मिलने के बाद वहां ग्रामीण पहुंचे व सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगा दी. ग्रामीणों का कहना था कि नहर फॉल को भर कर सड़क निर्माण कराना उचित नहीं है, इससे किसानों को नुकसान होगा. किसी कीमत पर वे लोग सड़क नहीं बनने देंगे. विरोध करने वालों में वनसप्ती, कटैया, लंगुराहा सहित दर्जनों गांव के लोग थे. विरोध करने वाले लोगों में किसान रामपति मेहता, बिंदेश्वरी सिंह, नरेश सिंह, नकुल यादव, विश्वनाथ सिंह, सरयु सिंह सहित सैकड़ों किसान थे. किसानों ने नहर का नक्शा के आधार पर मापी कराने के बाद निर्माण कार्य कराने की मांग की. वहीं सड़क निर्माण कार्य करा रहे सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि मापी के बाद ही अब सड़क का निर्माण कार्य करायेंगे.
नहर भर कर हो रहा था रोड निर्माण
ग्रामीणों ने रोका निर्माण कार्यफोटो-नेट से प्रतिनिधि, हरिहरगंज(पलामू).हरिहरगंज के कटेया पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया है. योजना के तहत लगभग तीन किलोमीटर सड़क निर्माण लंगुराहा से वनसप्ती गांव तक हो रहा है. सड़क निर्माण का कार्य चंडी कंस्ट्रक्शन करा रहा है. इसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement