बदाहली के लिए भाजपा जिम्मेवार : मनोज

फोटो 31डालपीएच-15मेदिनीनगर. झाविमो जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि पलामू में झाविमो परचम लहरायेगा. भाजपा को मोदी लहर काम नहीं आने वाला है. झारखंड की बदहाली का जिम्मेवार पूर्णरूप से भाजपा है. श्री गुप्ता ने कहा कि 14 वर्ष के कार्यकाल में 10 वर्ष भाजपा गंठबंधन की सरकार राज्य में था. इसे भाजपा को नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:03 PM

फोटो 31डालपीएच-15मेदिनीनगर. झाविमो जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि पलामू में झाविमो परचम लहरायेगा. भाजपा को मोदी लहर काम नहीं आने वाला है. झारखंड की बदहाली का जिम्मेवार पूर्णरूप से भाजपा है. श्री गुप्ता ने कहा कि 14 वर्ष के कार्यकाल में 10 वर्ष भाजपा गंठबंधन की सरकार राज्य में था. इसे भाजपा को नहीं भूलना चाहिए. भाजपा अपनी नैया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहारे पार करना चाहती है. चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाने का काम करेंगी. झारखंड की जनता बाबूलाल मरांडी को राज्य की सत्ता में देखना चाहती है.