सूर्य मंदिर निर्माण कार्य प्रगति पर
फोटो-31 डालपीएच-2कैप्सन-निर्माणाधीन मंदिर छतरपुर(पलामू). सरइडीह रोड में मंदेया नदी के पास सूर्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. इसका निर्माण कार्य पहले से ही शुरू हुआ था. मंदिर में गुंबद व बरामदा का निर्माण कार्य बाकी है. गुंबद निर्माण के लिए नामुदाग के रबदा निवासी पूर्व सैनिक शशिभूषण गुप्ता ने एक लाख रुपये दान […]
फोटो-31 डालपीएच-2कैप्सन-निर्माणाधीन मंदिर छतरपुर(पलामू). सरइडीह रोड में मंदेया नदी के पास सूर्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. इसका निर्माण कार्य पहले से ही शुरू हुआ था. मंदिर में गुंबद व बरामदा का निर्माण कार्य बाकी है. गुंबद निर्माण के लिए नामुदाग के रबदा निवासी पूर्व सैनिक शशिभूषण गुप्ता ने एक लाख रुपये दान के रूप में दिया है. इसी राशि से गुंबद का निर्माण शुरू किया गया है. इधर बरामदा निर्माण के लिए मंदिर समिति के लोगों ने छठ के दिन लोगों से सहयोग राशि की मांग की. लोगों ने सहर्ष अपनी क्षमता के अनुसार दान किया. उस दिन 17 हजार, 997 रुपया दान के रूप में प्राप्त हुए. इस कार्य में मंदिर समिति के शिवशंकर प्रसाद, राजेश भारद्वाज आदि सक्रिय थे.