प्रमंडल के सभी सीटों पर प्रत्याशी देने का निर्णय
जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी की बैठकमेदिनीनगर. जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में पलामू प्रमंडल के सभी नौ सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करेगी. यह निर्णय पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक में ली गयी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद दाउद ने बताया कि प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया चल रही है. बहुत जल्द ही […]
जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी की बैठकमेदिनीनगर. जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में पलामू प्रमंडल के सभी नौ सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करेगी. यह निर्णय पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक में ली गयी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद दाउद ने बताया कि प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया चल रही है. बहुत जल्द ही प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जायेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य के समुचित विकास व जनसमस्याओं के समाधान के लिए काम करेगी. पलामू प्रमंडल में अकाल, सुखाड़ व बेरोजगारी को मुद्दा बनाया जायेगा. इसी मुद्दे पर पार्टी चुनाव लड़ेगी. आजादी के इतने वर्षों बाद भी पलामू के किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंचा. इस कारण किसान व खेतीहर मजदूर की स्थिति दयनीय हो गयी है. पार्टी किसानों व गरीब मजदूरों के हितों को ध्यान में रख कर चुनाव लड़ेगी.