भय, भूख व भ्रष्टाचार मिटाना ही लक्ष्य : मधुसुदन
फोटो 1डालपीएच-7कैप्सन-भ्रमण में झाविमो प्रत्याशी मधुसूदन त्रिपाठी व अन्यसतबरवा(पलामू). पांकी विधानसभा के झाविमो प्रत्याशी मधुसूदन त्रिपाठी शनिवार को सतबरवा प्रखंड के कुलिया, नौरंगा, धावाडीह, रेवारातू, बोहिता, सेहरा,मनातू के सिलदिलीय, बलियारी, तरहसी सहित कई गांवों का दौरा किया. श्री त्रिपाठी ने तीन नवंबर को नामांकन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र […]
फोटो 1डालपीएच-7कैप्सन-भ्रमण में झाविमो प्रत्याशी मधुसूदन त्रिपाठी व अन्यसतबरवा(पलामू). पांकी विधानसभा के झाविमो प्रत्याशी मधुसूदन त्रिपाठी शनिवार को सतबरवा प्रखंड के कुलिया, नौरंगा, धावाडीह, रेवारातू, बोहिता, सेहरा,मनातू के सिलदिलीय, बलियारी, तरहसी सहित कई गांवों का दौरा किया. श्री त्रिपाठी ने तीन नवंबर को नामांकन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भय,भूख, भ्रष्टाचार व पलायान आदि समस्याओं को दूर करने के लिए राज्य में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के हाथों को मजबूत करना जरूरी है. श्री त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्र में विकास के नाम विनाश हुआ है. गांव के लोग बिजली, पानी, आवास आदि समस्याओं से जूझ रहे है. इन समस्याओं के निदान के लिए पांकी विस में बदलाव जरूरी है. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष आशिष कुमार सिन्हा, रामनाथ पाठक, राजू उरांव, रामकली उरांव, गंगेश्वर सिंह, राजेंद्र सिंह, बसंत पाठक, दीपक पांडेय, संजय दुबे, राजेंद्र ओझा सहित कई लोग शामिल थे.