बहुरुपिये को पहचाने जनता : आलोक
शिवाजी मैदान में विधानसभा क्षेत्रीय स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठकमेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र भावी प्रत्याशी आलोक चौरसिया ने शनिवार को शिवाजी मैदान में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय सदस्य हाजी संजर नवाज व संचालन भीष्म प्रसाद ने किया. श्री चौरसिया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव मेरे स्वर्गीय पिताजी […]
शिवाजी मैदान में विधानसभा क्षेत्रीय स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठकमेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र भावी प्रत्याशी आलोक चौरसिया ने शनिवार को शिवाजी मैदान में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय सदस्य हाजी संजर नवाज व संचालन भीष्म प्रसाद ने किया. श्री चौरसिया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव मेरे स्वर्गीय पिताजी अनिल चौरसिया के कायोंर् के परीक्षा का चुनाव होगा. कार्यकर्ता इसे चुनौती के रूप में लें. कार्यकर्ताओं में हंुकार भरते हुए कहा कि क्षेत्र में गरीब विरोधी बहुरुपिये अपनी धन-बल के माध्यम से पुन: छलने का प्रयास करेंगे. इससे सावधान रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पिताजी के निधन के बाद विपरीत परिस्थिति में गरीबों की आवाज तथा सभी मान-सम्मान देने व क्षेत्र से भय, भूख व भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए संकल्प लिया हंू. आज आपके बीच नेता नहीं, बल्कि गरीबों को बेटा बन कर घूम रहा हंू. बैठक में पांच नवंबर को नामांकन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में केंद्रीय सचिव मुरारी पांडेय, जिप सदस्य रामलव प्रसाद, शिवप्रसाद यादव, युगल किशोर सिंह, राजेंद्र मेहता, मनोज मेहता, उस्मान अंसारी, शमीम अंसारी, मुस्तकीम अंसारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.