प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू में मुहर्रम की तैयारी जोरों पर चल रही है. जिले के सभी प्रखंडों में मुहर्रम की तैयारी में लोग जुटे हैं. कई कमेटी के लोग ताजिया व शिपड़ निर्माण में लगे हुए हैं. मुहर्रम की सातवीं तारीख शनिवार को कई जगहों पर अखाड़ा का चौक स्थापित करने की रस्म पूरी की गयी. इसके बाद गंवारा निकाला गया. गंवारा में अखाड़े के साथ लोग शामिल थे. या अली, या हुसैन का नारा लगाया जा रहा था. सातवीं के अवसर पर निकले जुलूस में लोग डंका, तासा के साथ शामिल थे. कई जगहों पर डेग फातेहा किया गया. मेदिनीनगर में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के नेतृत्व में मुहर्रम की तैयारी चल रही है. शहर के पहाड़ी मुहल्ला, कुंड मुहल्ला, मुसलिम नगर, कसाव मुहल्ला, शास्त्री नगर, पीपरा टोली, नावाटोली, धोबी मुहल्ला, सुदना, बैरिया आदि क्षेत्रों में मुहर्रम की सातवीं को चौक स्थापित करने की रस्म अदा की गयी. इसके बाद गंवारा निकला. मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के खलीफा नुर मोहम्मद तुल्लू ने बताया कि मुहर्रम की तैयारी जोरों पर चल रही है. शहरा के विभिन्न क्षेत्रों से तीन दर्जन से अधिक ताजिया निकाले जायेंगे. शनिवार की देर रात मुहर्रम की सातवीं का जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस विभिन्न मुहल्लों से होते हुए कन्नीराज चौक,सतार सेठ चौक,विष्णु मंदिर रोड, चावल पटी,पंचमुहान चौक,थाना रोड,अस्पताल चौक होते हुए वापस होगा. इधर सतबरवा,चैनपुर,पाटन,पांकी,लेस्लीगंज,तरहसी,मनातू,पडवा,छतरपुर,नौडीहाबाजार,हरिहरगंज,पीपरा,विश्रामपुर,पांडु आदि प्रखंडों में मुहर्रम की सातवीं को चौक स्थापित कर जुलूस निकाला गया.
BREAKING NEWS
1…मुहर्रम की सातवीं का गंवारा निकला
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू में मुहर्रम की तैयारी जोरों पर चल रही है. जिले के सभी प्रखंडों में मुहर्रम की तैयारी में लोग जुटे हैं. कई कमेटी के लोग ताजिया व शिपड़ निर्माण में लगे हुए हैं. मुहर्रम की सातवीं तारीख शनिवार को कई जगहों पर अखाड़ा का चौक स्थापित करने की रस्म पूरी की गयी. इसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement