मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष को चुनाव में उतरने पर जोर
फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू जिला मुखिया संघ की बैठक सुदना पश्चिमी पंचायत कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अनुज कुमार त्रिपाठी व संचालन अभय कुमार वर्मा ने किया. बैठक में शामिल सदस्यों ने विधानसभा चुनाव पर विस्तार से चर्चा किया. बैठक में संघ के सदस्यों ने संघ के जिलाध्यक्ष श्री त्रिपाठी को […]
फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू जिला मुखिया संघ की बैठक सुदना पश्चिमी पंचायत कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अनुज कुमार त्रिपाठी व संचालन अभय कुमार वर्मा ने किया. बैठक में शामिल सदस्यों ने विधानसभा चुनाव पर विस्तार से चर्चा किया. बैठक में संघ के सदस्यों ने संघ के जिलाध्यक्ष श्री त्रिपाठी को डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने पर जोर दिया. सदस्यों ने कहा कि यदि संघ के जिलाध्यक्ष चुनाव मैदान में उतरते हैं, तो सभी पंचायत के मुखिया चुनाव में सक्रिय होकर सहयोग करेंगे. बैठक में तय किया गया कि इस बिंदु पर सोमवार को कोर कमेटी की बैठक में निर्णय लिया जायेगा. बैठक में तय हुआ कि किसी भी पंचायत के मुखिया यदि चुनाव मैदान में उतरते हैं, तो संघ के सदस्य उनका सहयोग करेंगे. चुनाव में प्रत्याशियों के समर्थन के लिए विचार-विमर्श करने की तिथि निर्धारित की गयी है. इसमें संघ पदधारी पर्यवेक्षक के रूप में भाग लेंगे. 11 को हुसैनाबाद, 12 को छतरपुर, 13 नवंबर को डालटनगंज,14 को विश्रामपुर व 16 को पांकी विस क्षेत्र में बैठक होगी. मौके पर सुनिता देवी, चंद्रदेव सिंह, रेणु देवी, विनोद विश्वकर्मा, लीलावती देवी, डॉ श्यामदेव मेहता, अर्जुन भुइयां, उपेंद्र राम, सरोजा देवी, चिंता देवी, भागलपुरी यादव, अजय सिंह, लवलेश यादव, दारोगा सिंह, रीता देवी, धीरेंद्रनारायण उपाध्याय, राजू राम, अमरेश कुमार आदि मौजूद थे.
