17 पशु जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने सूचना के आधार पर की कार्रवाई
मोहम्मदगंज. रविवार की सुबह दागी व वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए एएसआइ हरेराम सिंह के नेतृत्व में निकले पुलिस बल ने दो पशु तस्कर समेत वाहन पर लदे 17 पशुओं को जब्त किया. यह कार्रवाई थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी को मिली सूचना के आधार पर उनके दिशा-निर्देश पर की गयी. गिरफ्तार पशु तस्कर अरविंद कुमार पासवान बिहार के औरंगाबाद जिला के बिचला मोड़ कुटुंबा व इकबाल अहमद सतगावां हरिहरगंज का रहने वाला है. इन्हें पूछताछ की बाद मेदिनीनगर मंडल कारा भेज दिया गया. गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को बताया है कि पिकअप वाहन (बीआर26जीबी-8992) के मालिक समेत इस अवैध कार्य में मिंटू खान व गुड्डू खान (पिराही बाग, वार्ड नंबर 16, थाना दाउद नगर, औरंगाबाद) शामिल हैं. सभी के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी ने बताया कि पशु चिकित्सक को सूचना देकर सभी पशुओं की जांच करायी गयी है. 17 पशुओं में से छह की मौत हो चुकी है. मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराया गया. जबकि अन्य 11 पशुओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वाहन पर क्षमता से अधिक पशु लदे होने के कारण उनकी स्थिति बिगड़ी है.
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मोहम्मदगंज. थाना क्षेत्र के शिलापर गांव के अजय कुमार उर्फ चंदन (22 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घर से दूर भौराहातर टोला में बने एक कमरे से उसका शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. एएसआइ शेख अमानुल्लाह ने बताया कि युवक के गले पर फांसी लगाने का निशान पाया गया है. युवक के परिजन बेहद गरीब हैं. फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चला है. मामले की छानबीन की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है