मोबाइल दुकान से 17 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद
पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के नावाडीह गोरे बाजार में अनिष्का मोबाइल स्टोर से पुलिस ने 17 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की है.
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के नावाडीह गोरे बाजार में अनिष्का मोबाइल स्टोर से पुलिस ने 17 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की है. इस मामले में दुकान के मालिक 26 वर्षीय सुधीर कुमार को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़ थाना के नावाडीह गोरे बाजार में अनिष्का मोबाइल स्टोर में रोजाना अवैध रूप से विदेशी शराब बेची जा रही है. दुकान पर जमावड़ा लगाकर लोगों को शराब का सेवन भी कराया जा रहा है. जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शनिवार देर शाम दुकान में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने दुकान के फ्रिज में रखा हुआ किंगफिशर स्ट्रांग बियर 650 एमएल का 8 बोतल, गॉडफादर क्लासिक स्ट्रांग बियर 650 एमएल का नौ बोतल, काउंटर से स्टर्लिंग रिसरव बी सेवन व्हिस्की 180 एमएल का नौ बोतल, स्टर्लिंग रिसरव बी सेवन व्हिस्की 375 एमएल का छह बोतल, रॉयल स्टेज प्रीमियम व्हिस्की 375 एमएल का एक बोतल, रॉयल स्टेज प्रीमियम व्हिस्की 180 एमएल का नौ बोतल बरामद किया गया है. पुलिस द्वारा दुकान मालिक से पूछे जाने पर किसी प्रकार का कागजात नहीं दिखाया गया. जिसके बाद पुलिस ने इसे जब्त करते हुए दुकान मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है. छापामारी दल में रामगढ़ थाना प्रभारी निलेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विजय मंडल, आरक्षी सुनील यादव, अशोक कुमार पासवान व शशि कुमार शामिल थे.