नावाबाजार : पलामू त्ननावाबाजार के रजगिरवा के तुरियाही टोला में बुधवार को ठनका गिरने से तीन बच्चे घायल हो गये. तीनों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
घायलों में 12 वर्षीय सुमंत सिंह,12 वर्षीय श्रवण सिंह व जगनारायण की पुत्री का नाम शामिल है. तीनों तुरियाही टोला में खेल रहे थे.

