मनरेगा के 17263 योजना लंबित, डीडीसी ने शीघ्र कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश

डीआरडीए सभागार में शनिवार को पलामू डीडीसी शब्बीर अहमद ने मनरेगा एवं आवास योजना के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 8:29 PM

मेदिनीनगर. डीआरडीए सभागार में शनिवार को पलामू डीडीसी शब्बीर अहमद ने मनरेगा एवं आवास योजना के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने वित्त वर्ष 2021-22 एवं उसके पूर्व की लंबित 17263 योजना को तीव्र गति से एक सप्ताह के अंदर समीक्षा कर मनरेगा सॉफ्ट में पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस क्रम में हुसैनाबाद में 5348, पाटन में 2766 एवं पाटन में 1165 योजनाएं लंबित पायी गयी. तीनों प्रखंड के बीडीओ को कार्य पूर्ण कराने को लेकर विशेष ध्यान देने को कहा. मानव दिवस सृजन की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जनवरी 2025 तक निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध प्रखंड मेदिनीनगर में 37.27 प्रतिशत, पाटन में 43.39 प्रतिशत, हुसैनाबाद में 46.01 प्रतिशत, विश्रामपुर में 46.51 प्रतिशत व पांकी में 49.95 प्रतिशत मानव दिवस सृजित किया गया. डीडीसी ने इस पर नाराजगी जतायी और खराब प्रदर्शन करने वाले पंचायत को चिन्हित कर स्पष्टीकरण मांगा है. संबंधित पंचायत के रोजगार सेवक के मानदेय में कटौती करने व कार्यमुक्त करने की अनुशंसा का निर्देश दिया. उन्होंने शत प्रतिशत आधार सीडिंग, जॉब कार्ड वेरिफिकेशन तथा जियो टैग कराने का निर्देश दिया. डीडीसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, पीएम जनमन आवास व बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना की प्रगति की गहन समीक्षा की गयी. प्रथम व द्वितीय किस्त की राशि से आवास का कार्य पूरा करने वाले लाभुकों को अगले किस्त की राशि के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया. सभी आवास के लाभुकों को मनरेगा अभिसरण के तहत अनिवार्य रूप से मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीडीओ व प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version