विभिन्न राजनीतिक दलों ने किया जनसंपर्क

मनिका विधानसभा क्षेत्रप्रतिनिधि, बेतलाविस चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क किया. मनिका विस क्षेत्र से राजद प्रत्याशी रामचंद्र सिंह के पक्ष में जिला सचिव अली हसन अंसारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बेतला व आसपास में जनसंपर्क अभियान चलाया. हसन ने कहा कि मनिका व लातेहार दोनों सीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:02 PM

मनिका विधानसभा क्षेत्रप्रतिनिधि, बेतलाविस चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क किया. मनिका विस क्षेत्र से राजद प्रत्याशी रामचंद्र सिंह के पक्ष में जिला सचिव अली हसन अंसारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बेतला व आसपास में जनसंपर्क अभियान चलाया. हसन ने कहा कि मनिका व लातेहार दोनों सीट पर राजद का परचम लहरायेगा. वहीं भाजपा प्रत्याशी हरिकृष्ण सिंह के समर्थन में प्रखंड उपाध्यक्ष नरेश प्रसाद के नेतृत्व में कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. लोगों से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की गयी. मौके पर संजय प्रसाद उर्फ संजु, सतीश कुमार, विजय कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. इधर, निर्दलीय प्रत्याशी अनिता मिंज के पक्ष में मो इस्माइल अंसारी के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चला. श्री अंसारी ने डोर टू डोर जाकर लोगों से अनिता मिंज के पक्ष में मतदान करने की अपील की. अभियान में रमजान अली, कयूम अंसारी सहित कई लोग शामिल थे. वहीं तृणमूल कांग्रेस की प्रत्याशी नीरा देवी के पक्ष में राजू तिर्की के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस क्रम में बेतला पंचायत के कुटमू सहित कई गांवों का दौरा कर नीरा देवी के पक्ष में वोट करने की अपील की गयी. इधर, कांग्रेस प्रत्याशी मुनेश्वर उरांव ने सरइडीह, पोखरी सहित कई गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर एनामुल अंसारी, अमरेश पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version