ओके …पांच साल में विकास की लंबी लकीर खींची : सुधा
10 डालपीएच-1… जन संपर्क में सुधा चौधरी व ग्रामीणप्रतिनिधि, पड़वा (पलामू)छतरपुर विस क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी सुधा चौधरी ने सोमवार को पड़वा व पाटन प्रखंड के कई गांवों में जन संपर्क अभियान चलाया. वोट देने की अपील की. मौके पर श्रीमती चौधरी ने कहा कि पांच साल के लिए जो उन्हें जिम्मेवारी मिली थी, उसका […]
10 डालपीएच-1… जन संपर्क में सुधा चौधरी व ग्रामीणप्रतिनिधि, पड़वा (पलामू)छतरपुर विस क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी सुधा चौधरी ने सोमवार को पड़वा व पाटन प्रखंड के कई गांवों में जन संपर्क अभियान चलाया. वोट देने की अपील की. मौके पर श्रीमती चौधरी ने कहा कि पांच साल के लिए जो उन्हें जिम्मेवारी मिली थी, उसका उन्होंने ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करते हुए विकास की लंबी लकीर खींचने का काम किया है. पड़वा से पाटन, कजरीमोड़ से पाटन-मनातू पथ निर्माण कार्य सहित कई जनहित के कार्य किये हैं. पांच साल का विकास 30 वर्षों पर भारी पड़ा है. लोगों का समर्थन मिला, तो आनेवाले समय में छतरपुर विस को झारखंड में नंबर वन बनाने का काम करेंगी. मौके पर अजय ठाकुर, प्रमोद सोनी, उमाशंकर महतो, प्रेम महतो, विजय मिश्रा, टिंकू मेहता, ओम मेहता सहित कई लोग शामिल थे.