पाठ्य सामग्री का वितरण

8 डालपीएच 1… पाठ्य सामग्री का वितरण करते फलक कमेटी के लोगबेतला. फलक कमेटी द्वारा बेतला पंचायत के राजकीय प्रावि अखरा, उत्क्रमित प्रावि ठेका सेमर, मदरसा समशुल उलूम के विद्यार्थियों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष आफताब अली व मो सरफराज आलम ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:04 PM

8 डालपीएच 1… पाठ्य सामग्री का वितरण करते फलक कमेटी के लोगबेतला. फलक कमेटी द्वारा बेतला पंचायत के राजकीय प्रावि अखरा, उत्क्रमित प्रावि ठेका सेमर, मदरसा समशुल उलूम के विद्यार्थियों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष आफताब अली व मो सरफराज आलम ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करने के लिए कमेटी द्वारा एक कोष गठित की गयी है. जिसके तहत इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर अब्दुल करीम, इदरीश अंसारी, मुख्तार अंसारी, ग्राशिस अध्यक्ष करार मियां सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version