ओके….पलामू में झामुमो का परचा लहरायेगा : राजेंद्र

फोटो कैप्सन 1 प्रेस वार्ता में शामिल लोग हुसैनाबाद (पलामू ). झारखंड विधान सभा 2014 का चुनाव झामुमो के पक्ष में होगा और पलामू झामुमो का सभी सीटों पर कब्जा होगा. उक्त बातें झामुमो के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा ने हुसैनाबाद के रघुनाथ नगर स्थित बबलू सिंह के आवास पर प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:04 PM

फोटो कैप्सन 1 प्रेस वार्ता में शामिल लोग हुसैनाबाद (पलामू ). झारखंड विधान सभा 2014 का चुनाव झामुमो के पक्ष में होगा और पलामू झामुमो का सभी सीटों पर कब्जा होगा. उक्त बातें झामुमो के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा ने हुसैनाबाद के रघुनाथ नगर स्थित बबलू सिंह के आवास पर प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा की झारखंड में पार्टी केंद्रीय उपाध्यक्ष सह मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लड़ रही है. झारखंड में 14 माह में हेमंत सोरेन जी ने जो विकास कार्य किया, जो किसी ने नहीं की. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद से झामुमो ने एक स्वच्छ छवि के प्रत्याशी दशरथ कुमार सिंह को चुनाव में उतारा है. राज्य व क्षेत्र का विकास के लिए एक जुट होकर झामुमो को को पूर्ण बहुमत देकर जिताने की जरूरत है. राज्य मेें झामुमो ही अमन व शांति ला सकती है. मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता इकबाल अहमद, महेंद्र नाथ शर्मा, कमल गुप्ता, एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान, नेहाल असगर, डॉ. एजाज आलम, सुनील शौंडिक, विरेंद्र पासवान समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version