कांग्रेस का चुनाव कार्यालय खुला
पोलपोल(पलामू). मंगलवार को सदर प्रखंड के पोखराहा में कांग्रेस का चुनाव कार्यालय खोला गया. सुशील चौबे व विवेकानंद त्रिपाठी ने उदघाटन किया. श्री चौबे ने कहा कि कांग्रेस गरीबों के हितों की रक्षा करती है. यही वजह है कि गरीब-मजदूरों के हित में मनरेगा चालू किया. इसके अलावा कई ऐसी योजनायें शुरू की गयी, जिसका […]
पोलपोल(पलामू). मंगलवार को सदर प्रखंड के पोखराहा में कांग्रेस का चुनाव कार्यालय खोला गया. सुशील चौबे व विवेकानंद त्रिपाठी ने उदघाटन किया. श्री चौबे ने कहा कि कांग्रेस गरीबों के हितों की रक्षा करती है. यही वजह है कि गरीब-मजदूरों के हित में मनरेगा चालू किया. इसके अलावा कई ऐसी योजनायें शुरू की गयी, जिसका लाभ समाज के गरीबों व शोषित-पीडि़तों को मिल रही है. मौके पर चंद्रकेश चौधरी,जेपी सिंह,कमलेश राम,सीताराम माली, अर्जुन भुइंया, राजेंद्र सिंह, रामजन्म भुइंया, अखिलेश सिंह,विनय,मनीष सहित कई लोग मौजूद थे.