मुलभूत सुविधा बहाल करना प्राथमिकता: गिरिजा(एक नजर में)

मेदिनीनगर. नवजवान संघर्ष मोरचा के डालटनगंज विस प्रत्याशी गिरिजा सिंह ने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका. गरीबी व बेकारी के कारण मजदूरों व युवाओं का पलायन हो रहा है. इस पर रोक लगे, इसके लिए सकारात्मक पहल किया जायेगा. श्री सिंह प्रेस कांफ्रेंस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:04 PM

मेदिनीनगर. नवजवान संघर्ष मोरचा के डालटनगंज विस प्रत्याशी गिरिजा सिंह ने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका. गरीबी व बेकारी के कारण मजदूरों व युवाओं का पलायन हो रहा है. इस पर रोक लगे, इसके लिए सकारात्मक पहल किया जायेगा. श्री सिंह प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए ही वे चुनाव मैदान में उतरे हैं. जनता के सहयोग व समर्थन से चुनाव जीतने के बाद डालटनगंज विस क्षेत्र की जनता को मुलभूत सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा. किसानों के खेतों में पानी पहुंचेगी, ताकि अकाल व सुखाड से निजात मिल सके. युवाओं के लिए रोजगार सृजन किये जायेंगे. सड़क,बिजली,पेयजल,शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार किया जायेगा. मौके पर भागीरथी दुबे,महेंद्र कुशवाहा,राजेश श्रीवास्तव,संतोष उरांव,धनंजय पांडेय,शंभू चौधरी, विनय भुइंया, बैजनाथ सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version