सफर की दूरी बढ़ी, वक्त भी बढ़ा

सड़क है कटी हुई, बारिश ने डायवर्सन की भी हालत बिगाड़ीपाटन (पलामू) : पाटन-पदमा मार्ग पर पुलिया निर्माण का कार्य शुरू किया गया है. फिलहाल पुल निर्माण को लेकर रोड को काट दिया गया है. डायवर्सन भी बनाया गया है. लेकिन बारिश के पानी से उसकी हालत खराब है. इस कारण इस रोड पर वाहनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

सड़क है कटी हुई, बारिश ने डायवर्सन की भी हालत बिगाड़ी
पाटन (पलामू) : पाटन-पदमा मार्ग पर पुलिया निर्माण का कार्य शुरू किया गया है. फिलहाल पुल निर्माण को लेकर रोड को काट दिया गया है. डायवर्सन भी बनाया गया है. लेकिन बारिश के पानी से उसकी हालत खराब है.

इस कारण इस रोड पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया है. अब पदमा जाने के लिए लोगों को पाटन से किशुनपुर होते हुए जाना पड़ता है. करीब 15 किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ती है. समय भी अधिक लगता है. लोगों ने संवेदक से बरसात से पहले पुल का निर्माण करने की मांग की थी.

मगर इस पर अपेक्षित पहल नहीं की गयी. अब लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इधर, पाटन-मेदिनीनगर पथ में औडवा नाला पर पुल निर्माण के लिए गड्ढा खोदा गया है, लेकिन पुल निर्माण में तेजी नहीं दिख रही है. यहां जो डायवर्सन बना है, उसकी हालत खराब है. यदि स्थिति यही रही, तो पाटन का संपर्क मेदिनीनगर से कट जायेगा.

Next Article

Exit mobile version