18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लीड़…फ्लैयर….विधानसभा चुनाव को लेकर उपायुक्त ने दी कई जानकारी(फोटो)

हेडिंग़…चुनाव को लेकर प्रशासन चौकसपत्रकार सम्मेलनफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.आदर्श आचारसंहिता का शत प्रतिशत अनुपालन हो. प्रत्याशियों के लिए चुनाव में जो खर्च की सीमा निर्धारित की गयी है, उसका उल्लंघन न हो, इसके लिए प्रशासन सक्रियता और सजगता के साथ लगा हुआ है. पलामू के पांच विधानसभा क्षेत्रों में डालटनगंज चुनाव में व्यय की […]

हेडिंग़…चुनाव को लेकर प्रशासन चौकसपत्रकार सम्मेलनफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.आदर्श आचारसंहिता का शत प्रतिशत अनुपालन हो. प्रत्याशियों के लिए चुनाव में जो खर्च की सीमा निर्धारित की गयी है, उसका उल्लंघन न हो, इसके लिए प्रशासन सक्रियता और सजगता के साथ लगा हुआ है. पलामू के पांच विधानसभा क्षेत्रों में डालटनगंज चुनाव में व्यय की सीमा अधिक होने की खबर पर यहां एक अतिरिक्त व्यय पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किये जायेंगे, जो खर्च पर नजर रखेंगे. पलामू उपायुक्त कृपानंद झा ने बुधवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि व्यय पंजी की जांच के लिए तीन तिथि निर्धारित की गयी है. प्रथम जांच 12 नवंबर, दूसरा 17 व तीसरा 21 नवंबर को होगा. व्यय पंजी की जांच नहीं कराने वाले प्रत्याशियों पर प्रशासन का कड़ा रुख होगा. इसके तहत भारतीय दंड विधान की धारा के तहत कार्रवाई भी हो सकती है. एफआइआर भी दर्ज कराये जायेंगे.उन्होंने बताया कि पलामू के पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 91 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इसमें पांकी में 19, डालटनगंज में 26, विश्रामपुर में 22, छतरपुर में 11, हुसैनाबाद 13 प्रत्याशी है. चुनाव में 1457 पीठासीन पदाधिकारी, 171 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाये जायेंगे. मौके पर डीडीसी बिंदेश्वरी ततमा, जिला उपनिवार्चन पदाधिकारी मृत्युंजय पांडेय, पुलिस उपाधीक्षक प्रभातरंजन बरवार, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.1325 में से 711 बूथ अति संवेदनशीलपलामू के पांच विधानसभा क्षेत्र में कुल 1325 मतदान केंद्र है. इसमें 711 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं. प्रेस कांफ्रेंस में सीआरपीएफ कमांडेंट आरके लिंडा व अभियान एसपी कन्हैया सिंह ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराया गया है. जो 711 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, उसमें डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में 189, पांकी में 170, छतरपुर में 110, हुसैनाबाद में 167, विश्रामपुर में 69 मतदान केंद्र है.इन बूथों पर भी रहेगी नजरपिछले लोकसभा चुनाव के दौरान 204 मतदान केंद्र ऐसे थे, जहां 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुए थे. कई मतदान केंद्र ऐसे भी जहां एक ही प्रत्याशी को अधिक मत मिले थे, इसलिए वैसे बूथों को चिह्नित किया गया है, जहां विशेष तौर पर चौकसी रखी जायेगी. यह देखा जायेगा कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं है. उपायुक्त कृपानंद झा ने बताया कि इन 204 मतदान केंद्रों में 104 डालटनगंज, 27 पांकी,13 विश्रामपुर,15 छतरपुर,43 हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में है. उपायुक्त श्री झा ने बताया कि भ्रमण के क्रम में यह भी पाया गया है कि कुछ जगहों पर झंडा, बैनर लगाने में नियमों का पालन नहीं किया गया है.चुनाव की प्रमुख बातेंएक लाख, 78 हजार लीटर शराब किया गया जब्त1540 लोगों के खिलाफ हुई धारा 107 के तहत कार्रवाई16 को प्रशासन ने किया रन फोर डेमोक्रेसी का आयोजनडालटनगंज, विश्रामुपर, पांकी में लगेंगे दो इवीएम मशीन हुसैनाबाद और छतरपुर में एक इवीएम मशीन

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel