19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….बंद रहे वनांचल ग्रामीण बैंक की शाखाएं

अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया प्रदर्शनप्रतिनिधि, मेदिनीनगरयूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में वनांचल ग्रामीण बैंक के अधिकारी व कर्मचारी बुधवार को हड़ताल पर रहे. इस कारण वनांचल ग्रामीण बैंक की सभी शाखाएं पलामू जिले में बंद रही. बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों ने हड़ताल के दौरान बैंक कार्यालय […]

अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया प्रदर्शनप्रतिनिधि, मेदिनीनगरयूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में वनांचल ग्रामीण बैंक के अधिकारी व कर्मचारी बुधवार को हड़ताल पर रहे. इस कारण वनांचल ग्रामीण बैंक की सभी शाखाएं पलामू जिले में बंद रही. बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों ने हड़ताल के दौरान बैंक कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. भारत सरकार व आइबीए के खिलाफ नारेबाजी की. बैंक के अधिकारी संघ के अध्यक्ष अभय कुमार व कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कौशिक मल्लिक ने बताया कि बैंक कर्मियों का 10 वां वेतन पुनरीक्षण एक नवंबर 2012 से लंबित है. इस मांग को लेकर देश स्तर पर 27 सार्वजनिक बैंकों की 50 हजार शाखाओं के अधिकारी व कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर हैं. बैंकों की इन शाखाओं के आठ लाख अधिकारी व कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. भारत सरकार व आइबीए द्वारा बैंक कर्मियों के वेतन समझौता में अडि़यल व नकारात्मक रवैया अपनाये जाने के कारण ही अधिकारी व कर्मियों को एक दिवसीय हड़ताल पर जाना पड़ा. बैंक बंद रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. मौके पर किशोर कुमार शुक्ला, सौमित्रो भट्टाचार्या, अजय मोहन प्रसाद, बसंत शुक्ला, डीएन लाल, बीबी मिश्रा, जग्रन्नाथ ओझा, उमाकांत सिंह, जनार्दन तिवारी, विमल कुमार सिन्हा, सागर कुमार, अनमोल बागे, पांडेय मुकुल कुमार सिन्हा, अभिषेक कुमार अखौरी, विकास कुमार, दीनानाथ ठाकुर सहित कई कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें