जमात का समर्थन कमलेश के साथा : बिनु
राकांपा चुनाव कार्यालय का उदघाटनफोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के राकांपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह के चुनावी कार्यालय का उदघाटन प्रदुमन सिंह व संतन जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर उनके भाई बिनू सिंह ने कहा कि कमलेश सिंह किसी जाति का नहीं, बल्कि जमात की राजनीति करते हैं. यही कारण […]
राकांपा चुनाव कार्यालय का उदघाटनफोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के राकांपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह के चुनावी कार्यालय का उदघाटन प्रदुमन सिंह व संतन जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर उनके भाई बिनू सिंह ने कहा कि कमलेश सिंह किसी जाति का नहीं, बल्कि जमात की राजनीति करते हैं. यही कारण है कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में कमलेश सिंह के पक्ष में लहर है. जनता इस बार श्री सिंह को क्षेत्र का प्रतिनिधि चुनने के लिए ठान लिया है. चुनावी कार्यालय के उदघाटन के बाद बिनू सिंह के नेतृत्व में खाप कटैया, बेलोदर, अररूआ खुर्द सहित कई गांवों का दौरा किया गया. इस दौरान लोगों से जनसंपर्क कर चुनाव चिह्न घड़ी छाप पर बटन दबाने की अपील की गयी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार मेहता, युवा मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष अजय कु मार सिंह, उमेश कुमार सिंह, भोला प्रसाद गुप्ता, रविंद्र कुमार सिंह, धीरज सिंह, उपेंद्र मेहता, कामेश्वर यादव, अरविंद शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.