जनता का सेवक बनकर काम करूंगा : रविंद्र
फोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). झाविमो के प्रत्याशी रविंद्र कुमार सिंह ने हरिहरगंज प्रखंड के बलरा, सुल्तानी, रक्सेल तेंदुआ, पीपरा प्रखंड के बरदाग, पीपरा बाजार, अंधारीबाग सहित कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. कहा कि यदि जनता उन्हें मौका देती है तो वह […]
फोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). झाविमो के प्रत्याशी रविंद्र कुमार सिंह ने हरिहरगंज प्रखंड के बलरा, सुल्तानी, रक्सेल तेंदुआ, पीपरा प्रखंड के बरदाग, पीपरा बाजार, अंधारीबाग सहित कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. कहा कि यदि जनता उन्हें मौका देती है तो वह सेवक बनकर काम करेंगे. इलाके के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास पर खरा उतरने का वह काम करते रहे हैं. झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी स्वच्छ छवि के कर्मठ नेता हैं. इसलिए क्षेत्र की जनता उनके नेतृत्व में राज्य में विकास देखना चाहती है. इसलिए झाविमो की जीत होना तय है. मौके पर हरिहरगंज प्रखंड अध्यक्ष डॉ रघुनंदन मेहता, जिला सचिव विजय यादव, रामाशीष यादव, पीपरा प्रखंड महासचिव कमलेश प्रजापति, विनोद पासवान, विजय पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.