फोटो-12 डालपीएच-4कैप्सन-अमित तिवारीलेस्लीगंज(पलामू). पांकी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अमित तिवारी ने बुधवार को लेस्लीगंज के पतरही, सीताडीह, श्रीरामपुर, गुरियादामर, नौडीहा, सोनबरसा, लोटवा, ओरिया, साहद, कमलकेडिया, राजोगाडी में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान प्रत्याशी श्री तिवारी ने कहा कि विकासयुक्त पांकी व भयमुक्त पांकी बनाने के लिए लोग भाजपा के पक्ष में आ रहे हैं. क्योंकि पांकी सहित राज्य के विकास के लिए भाजपा जरूरी है. यदि जनता का आर्शीवाद उन्हें मिला तो वह पांकी को बेहतर बनाने के लिए पूरी सक्रियता के साथ काम करेंगे. आज जो इलाके में भय का वातावरण है, उसके पीछे कौन है, इस बात को सभी जानते हैं. भाजपा सबका साथ, सबका विकास के नारे को लेकर काम करती है. श्री तिवारी ने कहा कि सिर्फ विकास का झूठा प्रचार किया गया है, इलाके की स्थिति देखने के बाद यह स्पष्ट होता है कि किस तरह लोगों को विकास के नाम पर छलने का कार्य किया गया है. उन्होंने लोगों से कहा कि मौका दें, कभी शिकायत का अवसर नहीं देंगे. स्थिर सरकार के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की गयी.
BREAKING NEWS
भयमुक्त बनेगा पांकी : अमित तिवारी(सिंग्ल कॉलम)
फोटो-12 डालपीएच-4कैप्सन-अमित तिवारीलेस्लीगंज(पलामू). पांकी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अमित तिवारी ने बुधवार को लेस्लीगंज के पतरही, सीताडीह, श्रीरामपुर, गुरियादामर, नौडीहा, सोनबरसा, लोटवा, ओरिया, साहद, कमलकेडिया, राजोगाडी में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान प्रत्याशी श्री तिवारी ने कहा कि विकासयुक्त पांकी व भयमुक्त पांकी बनाने के लिए लोग भाजपा के पक्ष में आ रहे हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement