ओके….गरीब गुरबों की ताकत है राजद : संजय

फोटो कैप्सन 3 विधायक व अन्य हुसैनाबाद (पलामू). 79 हुसैनाबाद / हरिहगंज विधान सभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी व वर्तमान विधायक संजय कुमार सिंह यादव हुसैनाबाद प्रखंड के एकौनी, लोटनिया, तिवारी बिगहा, बेल बिगहा, काजरात नवाडीह, बसडीहा समेत कई गांवों में मतदाताओं से जनसंपर्क स्थापित कर राजद के पक्ष में वोट करने की अपील की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:04 PM

फोटो कैप्सन 3 विधायक व अन्य हुसैनाबाद (पलामू). 79 हुसैनाबाद / हरिहगंज विधान सभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी व वर्तमान विधायक संजय कुमार सिंह यादव हुसैनाबाद प्रखंड के एकौनी, लोटनिया, तिवारी बिगहा, बेल बिगहा, काजरात नवाडीह, बसडीहा समेत कई गांवों में मतदाताओं से जनसंपर्क स्थापित कर राजद के पक्ष में वोट करने की अपील की. जनसंपर्क अभियान के दौरान श्री यादव ने कहा कि दलित शोषित व अल्प संख्यकों की राजद एक ताकत बनी चुकी है. चुनाव में क्षेत्र की जनता को प्रलोभन देने का काम किया जा रहा है. लेकिन क्षेत्र की जनता किसी प्रलोभन में नहीं आने वाले हैं. क्षेत्र की जनता का प्यार उनके साथ है. विधायक ने कहा कि क्षेत्र की विकास के साथ-साथ सभी लोगों को मान -सम्मान देने का काम किया है. कई राजनीतिक दल के लोग इस चुनाव में अपनी नइया पार करने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं और बड़े-बड़े नेताओं का सहारा ले रहे हैं. लेकिन राजद की असली ताकत समाज में दबे कुचले लोग है. मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह, राजेश सिंह, मदन पासवान, रामाशंकर चौधरी, बैबुल अमीन, खुर्शीद खान ,अजहर अली, राजेश्वर सिंह,हरिचरण कुमार, राजमुनी सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version