झाविमो के पक्ष में जनता गोलबंद : रविंद्र सिंह(सिंग्ल कॉलम )
हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद /हरिहगंज विधान सभा क्षेत्र के जेवीएम प्रत्याशी रविंद्र कुमार सिंह ने हुसैनाबाद प्रखंड के अलीनगर, तकेया, अलीमदद, चनकार, मंजुराहा, उर्दवार, मांडर, बदौलिया, अखौरी खाप समेत दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि राज्य व क्षेत्र के विकास के लिए लोग […]
हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद /हरिहगंज विधान सभा क्षेत्र के जेवीएम प्रत्याशी रविंद्र कुमार सिंह ने हुसैनाबाद प्रखंड के अलीनगर, तकेया, अलीमदद, चनकार, मंजुराहा, उर्दवार, मांडर, बदौलिया, अखौरी खाप समेत दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि राज्य व क्षेत्र के विकास के लिए लोग जेवीएम के पक्ष में गोलबंद हो रहे हैं. उन्होंने कहा की क्षेत्र में विकास के नाम पर सिर्फ लूट हुई है. अबतक के जनप्रतिनिधियों को यह जवाब देना चाहिए कि उन्होंने ऐसा कौन सा काम किया है, जो बेरोजगारों को रोजगार दिलाने में सार्थक रहा है. आज जपला सीमेंट फैक्टरी वर्षों से बंद पड़ा है. इसे खुलवाने के लिए सिर्फ ड्रामे बाजी हुई है. राज्य की जनता यह तय कर चुकी है कि इस बार राज्य का कमान बाबूलाल के हाथों में सौंपना है. तभी क्षेत्र व राज्य का विकास होगा. मौके पर बसंत यादव ,सतेंद्र यादव,नरेश राजवार, मुनी राम, मोहन ठाकुर समेत कई लोग मौजूद थे.