सोच समझ कर मतदान करें
विश्रामपुर के डाक बंगला मैदान में जागरूकता रथफोटो-नेट से प्रतिनिधि:विश्रामपुर:पलामूप्रभात खबर के ‘आओ हालात बदले’ अभियान के तहत मंगलवार की शाम विश्रामपुर के डाक बंगला मैदान में जागरूकता रथ पहुंचा. इस दौरान सभा कर आओ हालात बदले अभियान पर विस्तार से लोगों को जानकारी दी गयी. मौके पर प्रभात खबर के झारखंड के वरीष्ठ संपादक […]
विश्रामपुर के डाक बंगला मैदान में जागरूकता रथफोटो-नेट से प्रतिनिधि:विश्रामपुर:पलामूप्रभात खबर के ‘आओ हालात बदले’ अभियान के तहत मंगलवार की शाम विश्रामपुर के डाक बंगला मैदान में जागरूकता रथ पहुंचा. इस दौरान सभा कर आओ हालात बदले अभियान पर विस्तार से लोगों को जानकारी दी गयी. मौके पर प्रभात खबर के झारखंड के वरीष्ठ संपादक अनुज कुमार सिन्हा ने अभियान के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से बताया. कहा कि झारखंड की हालात बदलने के लिए सभी को आगे आना होगा. सोच समझ कर मतदान करना होगा. क्योंकि झारखंड के साथ जो दो अन्य राज्य बने थे, वह विकास के मामले में काफी आगे निकल चुके हैं. झारखंड में एम्स के निर्माण के लिए जमीन की तलाश की जा रही है, जबकि छत्तीसगढ़ व उतराखंड में इसका निर्माण अंतिम चरण में हैं. बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है, जबकि बगल के राज्य बिहार में लाखों लोगों को नौकरी मिली. उन्होंने कहा कि जरूरत है, वैसे सरकार चुनने की, जो राज्यहित में कड़े फैसले भी ले सके. आमलोग यह देखें कि हालात में कौन सक्षम हो सकता है. उन्होंने लोगों से स्वविवेक पर मतदान करने की अपील की. मौके पर प्रसार विभाग के प्रमुख सौभिक विश्वास, नवीन सिंह, प्रसार विभाग के दिनेश चौधरी, शमशेर आलम, डा मोजिब अंसारी,गयासुदीन अंसारी ,ओमप्रकाश मिश्रा,अल्ताफ हुसैन,अखिलेश चौबे, विनय चौबे,प्रवीण सिंह, शिववंश मिश्रा, नीरज सिंह, प्रदीप पांडेय, कमरोज आलम,भरत चंद्रवंशी,ललन सोनी, रेड रोज पब्लिक स्कूल के निदेशक राजन पांडेय, प्रमोद केशरी सहित कई लोग मौजूद थे.