झाविमो ही स्थायी सरकार दे सकती है: आलोक
फोटो 12डालपीएच-10कैप्सन-झाविमो प्रत्याशी आलोक व अन्यमेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा के झाविमो प्रत्याशी आलोक चौरसिया ने सदर प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इस क्रम में श्री चौरसिया आश्रम रोड, बैरिया, हमीदगंज, बीएन कॉलेज रोड, खनवा, जोड सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क चलाया. उन्होंने कहा कि जनता झाविमो के पक्ष में है. मोरचा के सुप्रीमो बाबूलाल […]
फोटो 12डालपीएच-10कैप्सन-झाविमो प्रत्याशी आलोक व अन्यमेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा के झाविमो प्रत्याशी आलोक चौरसिया ने सदर प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इस क्रम में श्री चौरसिया आश्रम रोड, बैरिया, हमीदगंज, बीएन कॉलेज रोड, खनवा, जोड सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क चलाया. उन्होंने कहा कि जनता झाविमो के पक्ष में है. मोरचा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में राज्य में सरकार बनेगी. विस क्षेत्र की जनता झाविमो के साथ है. उन्होंने मतदाताओं से कंघी छाप पर वोट करने की अपील की. जनसपंर्क में भीष्म प्रसाद चौरसिया, अनवर हुसैन, शिव प्रसाद यादव, कुमार गौरव,शिवशंकर प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.