लायंस ने चलाया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
मेदिनीनगर. लायंस क्लब ऑफ डालटनगंज ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. बुधवार को क्लब ने चियांकी स्थित सेक्रेट हर्ट स्कूल, एमके डीएवी स्कूल व बेलवाटिका स्थित दशमेष मॉडल पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. क्लब के पीआरओ इंद्रजीत सिंह डिंपल ने बच्चों व शिक्षकों को वोट […]
मेदिनीनगर. लायंस क्लब ऑफ डालटनगंज ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. बुधवार को क्लब ने चियांकी स्थित सेक्रेट हर्ट स्कूल, एमके डीएवी स्कूल व बेलवाटिका स्थित दशमेष मॉडल पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. क्लब के पीआरओ इंद्रजीत सिंह डिंपल ने बच्चों व शिक्षकों को वोट के महत्व व मताधिकार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. बच्चों को यह शपथ दिलाया गया कि 25 नवंबर को वे अपने माता-पिता सहित अन्य लोगों को वोट देने के लिए अनुरोध करेंगे. श्री डिंपल ने बताया कि शिक्षकों को प्रत्येक कक्षा में श्यामपट्ट पर मतदान का तिथि व समय अंकित करने का भी अनुरोध किया है. इस मौके पर प्राचार्य सिस्टर जोशी, बीके पांडेय, रीताबाला सहित कई शिक्षक व क्लब के लोग मौजूद थे.