हितकर प्रत्याशी को ही वोट देंगे
विस चुनाव को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों की बैठकमेदिनीनगर. सदर प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक बुधवार को हुई. बाइपास रोड स्थित जिप सदस्य आशा तिवारी के आवास पर बैठक हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया. पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि चुनाव में वैसे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया जायेगा, जो […]
विस चुनाव को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों की बैठकमेदिनीनगर. सदर प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक बुधवार को हुई. बाइपास रोड स्थित जिप सदस्य आशा तिवारी के आवास पर बैठक हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया. पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि चुनाव में वैसे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया जायेगा, जो पंचायत प्रतिनिधियों के हितों की रक्षा के लिए काम करेंगे. पंचायतीराज व्यवस्था के तहत पंचायत प्रतिनिधियों को अभी तक पूर्ण अधिकार नहीं मिला है. इस अधिकार को दिलाने का वादा करने वाले प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने पर विचार किया जायेगा. जिप सदस्य आशा तिवारी ने कहा कि पंचायतीराज व्यवस्था के तहत जिला परिषद, मुखिया,पंसस व वार्ड सदस्यों को जो अधिकार की व्यवस्था की गयी है, उसे दिलाने वाले प्रत्याशी के पक्ष में ही मतदान करना उचित है. अगली बैठक 15 नवंबर को 11 बजे से आहूत की गयी है. बैठक में पंचायत समिति सदस्य गणेश पाल, शकुंती देवी, अंजु देवी, उपाध्याय सिंह, वार्ड सदस्य नवनीत कुमार पांडेय, मनोज दास, पार्वती देवी सहित कई लोग मौजूद थे.