सोच समझ कर मतदान करें मतदाता : मोहन

मेदिनीनगर. समाजवादी पार्टी के डालटनगंज विस प्रत्याशी मोहन यादव ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इस क्रम में बुधवार को सदर प्रखंड के पोलपोल, सरजा, लहलहे, खामडीह, बारी, दुबा, झाबर व सतबरवा के कई गांवों में जनसंपर्क किया. इस दौरान श्री यादव ने क्षेत्र के समुचित विकास के लिए साइकिल छाप पर मतदान करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:04 PM

मेदिनीनगर. समाजवादी पार्टी के डालटनगंज विस प्रत्याशी मोहन यादव ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इस क्रम में बुधवार को सदर प्रखंड के पोलपोल, सरजा, लहलहे, खामडीह, बारी, दुबा, झाबर व सतबरवा के कई गांवों में जनसंपर्क किया. इस दौरान श्री यादव ने क्षेत्र के समुचित विकास के लिए साइकिल छाप पर मतदान करने की अपील की. श्री यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को सोच समझकर मतदान करने की जरूरत है. क्योंकि आजादी के बाद से अब तक सिंचाई,बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि बुनियादी समस्याओं का समाधान नहीं हो सका. हर पांच वर्ष के बाद विधानसभा चुनाव होता है. नेता वादा करते हैं और भूल जाते हैं. इस बार किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है.

Next Article

Exit mobile version