ओके….हुसैनाबाद से गरीबोंकी जीत होगी : शिवपूजन
मोहम्मदगंज (पलामू). कोर्ट के आदेश पर जमानत पर रिहा होने के बाद बसपा प्रत्याशी कुश्वाहा शिवपूजन मेहता का मोहम्मदगंज में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस मौके पर स्टेशन रोड स्थित जगदेव चौक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते बसपा प्रत्याशी ने कहा की इस बार का चुनाव में गरीबों का […]
मोहम्मदगंज (पलामू). कोर्ट के आदेश पर जमानत पर रिहा होने के बाद बसपा प्रत्याशी कुश्वाहा शिवपूजन मेहता का मोहम्मदगंज में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस मौके पर स्टेशन रोड स्थित जगदेव चौक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते बसपा प्रत्याशी ने कहा की इस बार का चुनाव में गरीबों का न्याय मिलेगा. कहा की जेल से आने के बाद जिस तरह लोगों का प्यार मिल रहा है. अगर इसी तरह आने वाले 25 नवंबर तक कार्यकर्ता डट कर बसपा के प्रति समर्पित रहें, तो इस बार इस क्षेत्र का परिणाम चौंकाने वाला होगा. उनकी पार्टी की जीत इस बार सुनिश्चित है. पिछले विधान सभा चुनाव में वे दूसरे नंबर पर थे. उसके बाद भी क्षेत्र के लोगों के बीच उनकी समस्याओं को लेकर हमेशा उपस्थिति दर्ज कराते रहे हैं. इस मौके पर जीतेंद्र पासवान, धर्मजीत मेहता, सुनील मेहता, वृजदेव राम, अजय भारती, मनोज भारती, अक्षय कुमार, रामेश्वर राम, संजय कुमार समेत काफी संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं ने श्री कुश्वाहा का स्वागत किया.