सच्चाई की राह पर चलें : सैयद रब्बानी

पैगाम-ए- सोहदाय कर्बला कांफ्रेंस का आयोजन13 डालपीएच-8. पोखरी के जलसा में उपस्थित लोगप्रतिनिधि, बेतला.पोखरी कला के नवजवाने मिल्लते इसलामिया सैय्यदाना कमेटी ने बुधवार की रात पैगाम ए सोहदाय कर्बला कांफ्रेंस का आयोजन किया. कार्यक्रम में पहुंचे मध्यप्रदेश के मुकर्रिर सैयद अहमद रब्बानी ने कहा कि शहीदे आजम हुसैन ने सच्चाई की राह पर चल कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:04 PM

पैगाम-ए- सोहदाय कर्बला कांफ्रेंस का आयोजन13 डालपीएच-8. पोखरी के जलसा में उपस्थित लोगप्रतिनिधि, बेतला.पोखरी कला के नवजवाने मिल्लते इसलामिया सैय्यदाना कमेटी ने बुधवार की रात पैगाम ए सोहदाय कर्बला कांफ्रेंस का आयोजन किया. कार्यक्रम में पहुंचे मध्यप्रदेश के मुकर्रिर सैयद अहमद रब्बानी ने कहा कि शहीदे आजम हुसैन ने सच्चाई की राह पर चल कर कुरबानी दी थी. इसलिए आज हिंदुस्तान के सभी मजहब के लोग उन्हें याद करते हैं. उन्होंने कहा कि मुसलमान किसी का अहित नहीं चाहता है. कुछ लोग इसे बदनाम करने की साजिश करते हैं, लेकिन सच्चा सुन्नी मुसलमान कभी भी गलत रास्ते पर नहीं चल सकता है. उन्होंने युवाओं से कहा कि इसलाम के इस बात को गांठ बांध कर जीवन में तरक्की के मार्ग पर बढें, किसी के बहकावे में न आयंे. मौलाना महताब आलम जेयायी ने हज के बारे में लोगों को बताया. वहीं रांची के मोहम्मद शाकीर ने नात पढ़ कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. जलसा में पलामू प्रमंडल के विभिन्न जगहों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. पूरी रात लोगों का जमावड़ा लगा रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने में सदर मोहम्मद शाहिद अंसारी, सेक्रेटरी सोयब अख्तर, खजांची खालीद अली ने सक्रिय भूमिका निभायी. मौके पर हेसामुल अंसारी,मंसूर अली, शेखावत मिसवाही, फिरोज अंसारी, असलम अंसारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version