रन फॉर डेमोक्रसी 18 को

छतरपुर(पलामू). मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रखंड में प्रशासन द्वारा कई कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. इस दौरान जगह-जगह पर पोस्टर होर्डिंग लगा कर मतदान के महत्व को बताया गया है. बीडीओ बैजनाथ उरांव ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 18 नवंबर को रन फॉर डेमोक्रसी कार्यक्रम का आयोजन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:04 PM

छतरपुर(पलामू). मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रखंड में प्रशासन द्वारा कई कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. इस दौरान जगह-जगह पर पोस्टर होर्डिंग लगा कर मतदान के महत्व को बताया गया है. बीडीओ बैजनाथ उरांव ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 18 नवंबर को रन फॉर डेमोक्रसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसकी शुरुआत अनुमंडल कार्यालय से सुबह सात बजे होगी. वहीं थाना चौक पर शपथ लेने का कार्यक्रम होगा.ऑनलाइन मिलेगी जानकारीछतरपुर. बीडीओ बैजनाथ उरांव ने बताया कि लोगों को मतदान से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए वेबकास्टिंग बूथ बनाये गये हैं. छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में 13 बूथों को इसके तहत जोड़ा गया है, जहां लोगों को ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. जिन्हें ऑनलाइन जोड़ा गया है, उनमें मध्य विद्यालय छतरपुर बूथ संख्या 48 व 49, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सडमा बूथ संख्या 50, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारा बूथ संख्या 51, 52, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खाटीन बूथ संख्या 53, 54, मध्य विद्यालय पडवा पुराना भवन 155, मध्य विद्यालय नया भवन पड़वा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कजरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजहरा, राजकीय मध्य विद्यालय पांडेयपुरा के नाम शामिल है.व्यय लेखा जांच 17 व 21 को छतरपुर(पलामू). चुनाव से संबंधित प्रत्याशियों के व्यय लेखा जांच 17 व 21 नवंबर को होगा. यह जानकारी बीडीओ बैजनाथ उरांव ने दी.

Next Article

Exit mobile version