40 भाजपाई राजद में शामिल
फोटो-राजद में शामिल होनेवाले लोगप्रतिनिधि, सतबरवा (पलामू).मनिका विधायक हरेकृष्ण सिंह से क्षुब्ध 40 भाजपाइयों ने कसियाडीह में राजद का दामन थामा. राजद प्रत्याशी रामचंद्र सिंह ने सभी को माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि राजद का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद यादव, संजय, […]
फोटो-राजद में शामिल होनेवाले लोगप्रतिनिधि, सतबरवा (पलामू).मनिका विधायक हरेकृष्ण सिंह से क्षुब्ध 40 भाजपाइयों ने कसियाडीह में राजद का दामन थामा. राजद प्रत्याशी रामचंद्र सिंह ने सभी को माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि राजद का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद यादव, संजय, दीपक यादव, गुरुनाम ठाकुर, तसलीम मियां, राजकमल साव सहित आदि मौजूद थे. श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ कमारू, बकोरिया, कसियाडीह, चेतमा आदि गांवों का दौरा भी किया.